पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन: सरकार और हम
जरूर पढें,शेयर करें
✍✍✍✍✍✍✍✍
#दिल्ली##सरदार##की##कलम##से
✍✍✍✍✍✍✍✍
साथियों,
कुछ दिनों से हमारे काफी साथी लगातार उस संसदीय जवाब को वायरल कर रहे हैं जिसमे सांसद अनुराग ठाकुर(मंत्री,सरकार) के पेंशन बहाली सवाल के जवाब में यह कहा गया है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने के मूड में बिल्कुल नही है,आपको शायद इस जानकारी का अभाव रहा होगा,कि ऐसा पहली बार नही हुआ है।
🤔🤔🤔
इसके पहले भी यह जवाब संसदीय मंत्री जितेन्द्र सिंह जी के द्वारा भी कुछ माह पहले ही आया था।
🤔🤔🤔🤔
यही नहीं राजस्थान के एक मंत्री शान्ति धारिवाल जी का भी ऐसा ही जवाब आया था।जो काफी वायरल हुआ था।
💪💪💪💪💪💪💪
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
इस जवाब से एक बात तो स्पष्ट होती है कि आपका NPS के खिलाफ मुद्दा आखिरकार सरकार की नजरों मे अच्छी तरह से आ चुका है,और वो आपकी एकता, आपके मनोबल और आपकी ताकत को तोड़ना चाहती है, जिससे यह मांग हमेशा के लिये खतम हो जाये,
तकलीफ यह है कि हमारे भाई ऐसी बातों से बहुत जल्दी निराश हो जाते हैं,सरकार चाहती ही यही है।
🙄🙄🙄🙄🙄🙄🤯🤯🤯🤯
जब यह बातें सरकार द्वारा कही गयी थीं, उसके बाद भी जब NMOPS ने 26 नवंबर 2018 को प्रदर्शन किया,और उत्तर प्रदेश की एक एसोसिएशन के फरवरी 2019 में दो दिनों की महाहड़ताल ने इसी सरकार को झुकने के लिये विवश किया,जिसके कारण सरकार को खुद का शेयर न केवल 10 से बढ़ाकर 14प्रतिशत करना पड़ा बल्कि सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाले 60%कार्पस को भी टैक्स फ़्री करना पड़ा।
✊✊✊✊👦👦👦👦👦
✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊
##समाधान
दोस्तो एक कहावत है कि
##नाम##में##क्या##रखा##है??##
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤨🤔🤨
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
हमारे लिये भी यही महत्तवपूर्ण है,हम भी उसी विचारधारा को मानते हैं। हम #OPS के###नाम## के लिये नही लड़ रहे हैं, बल्कि पहले की तरह गारन्टीड और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी से युक्त व्यवस्था चाहते हैं,अब सरकार चाहे तो नाम #मोदीपेंशनस्कीम# रख ले, हमें फर्क नही पड्ता,बस हमारे वाले शेयर को ##GPF##के रूप में स्वीकार कर ले,और ##सेवानिवृत्ति/वीआरएस/मृत्यु ## पर पेंशन- अन्तिम बेसिक की पहले जैसी डीए के साथ गारन्टी दे दे,। फिर सरकार जहां चाहे जितना चाहे अपना शेयर लगाये,हमें कोई समस्या न रहेगी।
🤠🤠🤠🤠🤠🤠🤠
🤠🤠🤠🤠🤠🤠🤠
दोस्तों इतना तो तय है कि ##एकदिन## सरकार को हमारा हक देना ही पड़ेगा, लेकिन वो ##एकदिन## कब आएगा यह आप पर निर्भर करता है, जिस दिन आप आलोचना छोड़कर अपनी लड़ाई के लिये खुद घर से निकलकर सड़क पर NMOPS के साथ आ जायेंगे,मेरा मानना है, यह वही ##एकदिन## बन जायेगा।
तय आपको करना है
आप कब निकलेंगे•••••••••••🤔🤔🤔
आपका
मन्जीत सिंह पटेल
राष्ट्रीय मीडिया सचिव,NMOPS
प्रदेश अध्यक्ष NMOPS दिल्ली
प्रभारी,NMOPS पूर्वोत्तर भारत
Post yr comments
ReplyDeleteKuch fark nhi pad rha sarkar par or tb tak nhi padega jab tak mhahadtaal nhi hogi or jab tak ham log jagege nhi or jagenge tb jab jila leval par anischtkaalin hadtaal nhi hogi
ReplyDeleteAb ye baat sab pensan vihino ko sochni hai
सहमत
Delete